Patna- ईद-उल जोहा यानी बकरीद के अवसर पर बिहार के सरकारी स्कूलों में दो तरह की छुट्टियां दी गई है जिसको लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं, और कई तरह की टीका-टिप्पणी की जा रही है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक sanni सिंह के आदेश से निकल गए पत्र में सामान्य स्कूलों के लिए 17 जून को 1 दिन के लिए बकरीद की छुट्टी दी गई है, जबकि उर्दू विद्यालयों के लिए 17, 18, 19 यानी 3 दिन छुट्टी दी गई है.
बताते चलें कि सामान्य और उर्दू दोनों तरह के स्कूलों में भी सभी तरह के बच्चे पढ़ते हैं. इस आदेश के अनुसार जो उर्दू भाषी बच्चे सामान्य स्कूल में पढ़ते हैं उन्हें सिर्फ एक दिन की छुट्टी मिलेगी, और जो उर्दू भाषा उर्दू स्कूल में पढ़ते हैं उन्हें 3 दिन की छुट्टी मिलेगी. वही उर्दू स्कूल पढ़ने वाले समान बच्चों को भी तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी जो बकरीद का पर्व नहीं मनाते हैं.