वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा यह होना ही चाहिए था 1967 से जो भी चुनाव हुए विधानसभा लोकसभा के एक साथ ही हुए बहुत सारा नीड है जिस वजह से वह नेशन वन इलेक्शन एक साथ होना चाहिए साल में 9 महीने आचार संहिता लगे रहने से विकास का काम प्रभावित होता है अलग-अलग चुनाव होने से बूथ लुटेरों को समय मिल जाता था लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो जाती थी दलित मतदाता को वोट देने नहीं दिया जाता था वन नेशन वन इलेक्शन की बात जब आएगी तो सब अपने काम में लग जाएंगे तो बूथ लुटेरे मतदाता को रोक नहीं पाएंगे यह और पहले होना चाहिए था नरेंद्र मोदी ही सब कुछ करने वाले हैं इसीलिए यह नया कानून उन्होंने दिया है हम उनको धन्यवाद देते है