Join Us On WhatsApp

वन नेशन वन इलेक्शन पर गिरिराज सिंह का बयान

One neshn one eliction pr giriraj singh ka byan



 वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट की मोर के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है

 उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश की दुश्मन है इसलिए इसका विरोध कर रही है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और खड़गे बताएं 1967 से पहले वन नेशन वन चुनाव हो रहा था या नहीं हो रहा था लगातार पूरे देश में चुनाव हमेशा होने पर विकास पर बाधा है इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि वन नेशन वन चुनाव निश्चित तौर पर एक अच्छा कदम है और कहीं ना कहीं इस मामले में जो विरोध कर रहे हैं उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि 1967 से पहले आखिर होता था या नहीं होता था.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp