Daesh NewsDarshAd

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सहरसा से गिरफ्तार

News Image

बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक सिरफिरे ने फोन घुमाया और पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात के 11 बजे फोन आया. जिसके बाद एक शख्स ने पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी. उसने कहा कि, पटना जंक्शन पर बम लगाये गए हैं और यह जल्द ही देर में फट जायेगा. इस सूचना के बाद RPF, GRP और रेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. सूचना पाते ही आनन-फानन में डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची और पूरे प्लेटफार्म की जांच की. 

काफी घंटों तक सर्च अभियान चला. सूचना से पुलिस काफी परेशान भी थी. लेकिन, सर्च अभियान के दौरान कहीं से भी बम बरामद नहीं हुआ. इस बीच जिस युवक ने पुलिस को सूचना दी थी, उसके नंबर को ट्रेस किया गया. जिसके बाद उस युवक का लोकेशन मधेपुरा बताया गया. पुलिस युवक की खोजबीन के लिए मधेपुरा पहुंची. लेकिन, मधेपुरा पहुंचते ही युवक का लोकेशन बदल गया. पुलिस के मधेपुरा पहुंचते ही लोकेशन सासाराम दिखाने लगा. जिसके बाद अब पुलिस की टीम सासाराम के लिए रवाना हो गई. 

जहां जिले के बैद्यनाथपुर ओपी क्षेत्र से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि, यह क्षेत्र मधेपुरा-सहरसा बॉर्डर पर ही है. गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश रंजन यादव के रूप में हुई है. हालांकि, जो सिम कार्ड बरामद हुआ है, वह मुजफ्फरपुर के युवक के नाम से लिया गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने मुजफ्फरपुर से भी युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं, जब इससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि, वह सिम कार्ड अपने नाम से लेकर सहरसा में रहनेवाली प्रेमिका को दे दिया था. वहीं, अब पुलिस यह जांच कर रही है कि गिरफ्तार किये गए आरोपी और मुजफ्फरपुर वाले युवक के प्रेमिका के बीच में क्या संबंध है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image