पटना: बिहार के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के संचालकों का एसोसिएशन ने सोमवार को राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता कर SSC परीक्षा पर बड़ा आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सचिव निशु निशांत ने कहा कि बीते दिनों SSC ने परीक्षा केन्द्रों पर कई सारे बदलाव करवाए हैं जिसमें हम परीक्षा केंद्र संचालकों को लाखों रूपये खर्च करने पड़े हैं। सभी परीक्षा केंद्र के संचालकों ने लाखों रूपये कर्ज लेकर यह बदलाव किया।
अब जब ये परीक्षाओं का संचालन सही तरीके से हमारे केन्द्रों पर होने लगे तो अब SSC ने एक निजी संस्थान को जिम्मा दे दिया है कि सभी तरह की परीक्षाएं बापू सभागार और अन्य कई जिलों में बनाये गए आदर्श परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराये जाएँ। ऐसे में हमारे परीक्षा केन्द्रों से परीक्षाएं हटा कर बापू सभागार में स्थानांतरित किया जा रहा है। आज के समय में हमलोगों के केंद्र में करीब 5 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं जो कि अब बेरोजगार हो जायेंगे।
यह भी पढ़ें - BSEB कार्यालय का घेराव करने सुबह सुबह पहुंचे दर्जनों अभ्यर्थी, कहा 'हमें किया जा रहा है गुमराह....'
परीक्षा संचालन के लिए हमलोगों को कम राशि मिल रही थी फिर भी हमलोग काम कर रहे थे। अब उसी परीक्षा के लिए दोगुनी से भी अधिक राशि SSC उस निजी संस्थान को बापू सभागार में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए दे रही है। अब बिहार में सारे ऑनलाइन परीक्षाएं बापू सभागार में आयोजित किये जा रहे हैं। बिहार के सभी ऑनलाइन परीक्षा केन्द्रों को रद्द कर दिया गया जबकि एक परीक्षा केंद्र जिस पर बीते वर्ष CHO परीक्षा में धांधली का आरोप लगा था उस केंद्र पर चल रहा है।
ऑनलाइन एग्जाम सेंटर एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि SSC ने कई प्रलोभन दे कर हमलोगों के रूपये परीक्षा केंद्र में लगवा दिया और अब परीक्षाएं यहां से हटा कर दूसरी जगह कराई जा रही है। हमलोग उस समय से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवा रहे हैं जब बिहार सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं थी, और अब जब व्यवस्था हो गई है तो हमारे यहां से परीक्षाएं हटाई जा रही हैं। इस मामले में हमलोग मजबूर हो कर कोर्ट जायेंगे। इस वजह से हमारे यहां 5 हजार से अधिक कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे जो कि सभी बिहार के हैं।
यह भी पढ़ें - सम्राट की पुलिस कर रही है बड़ी तैयारी, जिलों के टॉप अपराधियों की सूची तैयार अब STF...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट