Daesh NewsDarshAd

विपक्षी एकता की बैठक स्थगित ! 12 जून को पटना में होनी थी बैठक

News Image

बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद से ही नीतीश कुमार विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की मुहिम में लगे हैं। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने विभिन्न राज्यों का दौरा कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की थी और दावा किया था कि बातचीत साकारात्मक हुई है। जिसके बाद 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक का ऐलान किया गया था। इस वक्त की बड़ी खबर यह आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को स्थगित की जा सकती है।

पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक रद्द हो सकती है ... आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के कुछ बड़े नेताओं के साथ एक बैठक की ... जिसमें यह चर्चा की गई है।राहुल गांधी और स्टालिन 12 जून को आने में असमर्थ है ऐसे में बैठक की तारीख आगे भी बढाई जा सकती है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर फैसला नही हुआ है।

अरविंद केजरीवाल की भी सहमति नहीं मिलने के बाद बैठक को टाला जा सकता है .जदयू सूत्रों के अनुसार यह बैठक 23 जून को फिर से बुलाने पर चल रहा है विचार.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image