मुंबई में जारी विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. गठबंधन ने अलग-अलग पार्टियों के बीच समन्वय के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, ललन सिंह, राघव चड्ढ़ा, केसी वेणुगोपाल, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, डी राजा, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, संजय राउत, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान को रखा गया है. वहीं INDIA के कन्वीनर पद पर निर्णय अभी नहीं लिया गया है। साथ ही सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बाद में बात होगी.
बैठक में आज लोगो का अनावरण भी करना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. खबर है कि आज और भी कई जरूरी फैसले लिए जा सकते हैं.
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जुड़ेगा भारत - जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/1N4J6H2nXR
भले ही INDIA की तीसरी बैठक में भी सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी. लेकिन लगभग सभी दल चाहते हैं कि सीट शेयरिंग का मुद्दा शीघ्र निपटे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो कई बार कह चुके हैं कि निर्णय लेने में देरी करना ठीक नहीं है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी यही कह रहे हैं कि सितंबर माह में ही सीटों की शेयरिंग पर बात हो जाए. ममता बनर्जी का कहना है कि 2 अक्टूबर को गठबंधन का मेनिफेस्टो जारी कर दिया जाए, तो समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि जिन राज्यों में सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसने की आशंका है, उन पर पहले बात की जाए.