खबर लखीसराय से है जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में महागठबंधन द्वारा जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. लखीसराय प्रखंड मुख्यालय पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, सीपीआई नेता जितेन्द्र कुमार, सीपीएम के मोती शाह एवं कांग्रेस नेता प्रेम कुमार की मौजूदगी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि, देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से तबाह है और प्रधानमंत्री जाति, धर्म में उलझाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
साथ ही यह भी कहा कि, भाजपा की कथनी और करनी में काफी फर्क है. देश में मंहगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से जनता त्रस्त है. केंद सरकार खाद्य पदार्थ से लेकर पाठ्य पुस्तक व अन्य सामग्री पर टैक्स लगा रही है. केंद्र सरकार बिहार को विकास में सहयोग नहीं कर रही है, जिससे बिहार में विकास अवरुद्ध हो रहा है. केंद्र सरकार की इन्हीं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गई है. उन्होंने कहा कि, बिहार में महागठबंधन की सरकार है और केंद्र सरकार बिहार सरकार को परेशान कर रही है.