Daesh NewsDarshAd

लोकसभा चुनाव 2024 : ओवैसी का बड़ा दांव, बिहार की 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

News Image

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. निश्चित है इससे लालू-तेजस्वी की पार्टी RJD समेत पूरे महागठबंधन की टेंशन बढ़ने वाली है. ओवैसी की पार्टी बिहार की किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया समेत कुल 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. किशनगंज सीट से AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष एवं MLA अख्तरुल ईमाम प्रत्याशी होंगे. बुधवार को अख्तरुल ईमाम ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा कि AIMIM ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तो निराश होकर अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 

ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार की जिन 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उसमें किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, और भागलपुर शामिल हैं. किशनगंज से अख्तरुल ईमान लड़ेंगे तो कटिहार से आदिल हसन को प्रत्याशी बनाया गया है. अन्य सीटों पर भी पार्टी ने प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं लेकिन अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है, जानकारी के अनुसार ओवैसी की मंजूरी मिलते ही उनके नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. 

क्या बोले अख्तरुल ईमान

 

अख्तरुल ईमान ने कहा, "हम लोगों के बारे में कहा जाता था कि हम लोग सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं लेकिन बिहार में बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट दे रहे हैं. जहां तक आरजेडी की बात है तो उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तो लोक सभा में उनके एक भी सांसद बिहार से नहीं हैं."

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "दलित मुस्लिमों का सिर्फ हमेशा वोट बिहार की पार्टियों ने लिया और उनका शोषण किया सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी कभी तय नहीं की गई."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image