इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.इस सीरीज का 7 अक्तूबर से होना है. जानकारी के अनुसार यह सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जाएगी.लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज का वेन्यू बदल सकता है.बता दे की यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान की जगह अब यूएई या श्रीलंका में आयोजित हो सकती है.ऐसी खबरें हैं की पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई स्टेडियमों में काम चल रहा है.
दरअसल ,पाकिस्तान के कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में काम चल रहा है.इन सभी स्टेडियमों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए सिरे से तैयार किया जाना है.एक मीडिया खबर के मुताबिक यही वजह है की पाकिस्तान-इंग्लैंड की सीरीज को यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है.
बताते चले की पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7 अक्तूबर से मुल्तान में खेला जाना है और सीरीज का दूसरा मैच 15 अक्तूबर से कराची में खेला जाएगा.मालूम हो की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है. अगर रावलपिंडी और कराची का स्टेडियम सही समय पर तैयार नहीं हुआ तो यह सीरीज किसी और देश में खेला जा सकता है.