Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख खान पर लगाया रोल कॉपी करने का आरोप

Pakistani Actor Claims On SRK

पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख खान पर रोल कॉपी करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के किरदार से उनके पाकिस्तानी सीरियल परवाज में रोल से कनेक्शन है.साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' को लेकर ये आरोप लगाए हैं. तौकीर नासिर ने यूट्यूब चैनल जबरदस्त विद वसी शाह से बात करते हुए कहा है कि इस रोल के लिए करण जौहर ने कोई भी ऐकनॉलेजमेंट नहीं दिया था.

तौकीर ने इंटरव्यू में कहा- 'एक फिल्म शाहरुख खान ने मेरी की है... वो परवेज ड्रामा का सारा कैरेक्टर उनसे वैसा ही किया. जिसकी मैं तारीफ करता हूं लेकिन उसको क्रेडिट भी देना चाहिए था. करण जौहर को देना चाहिए था बेसिकली.'

तौकीर ने आगे कहा- 'उसमें बकायदा लंगड़ा हैं और वो ही राइट लेग उसी तरीके से रोल कॉम्प्लैक्स थी. एक कॉम्प्लैक्स यंग लड़की जिसके पास दो ऑप्शन थे. एक जो उसको पसंद है और दूसरा जो इसको पसंद करता है. ना उसको बता सका ना इसको मना कर सका. कभी अलविदा ना कहना में थोड़ा फिल्मी वे में दिखाया. लेकिन वो सारी फील वही थी. उनका बनता है कि वो एकनॉलेज करें.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp