जम्मू-कश्मीर: पड़ोसी देश पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह बर्बाद होने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखा जा रहा है। एक बार फिर रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये ड्रोन कुछ देर तक देखे गए फिर गायब हो गए। एक तरफ भारत में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है तो दूसरी तरफ भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से सुरक्षाबल सतर्क है।
इससे पहले शनिवार को भी LOC के पास सांबा जिले के रामगढ सेक्टर में ड्रोन की गतिविधि दिखी थी जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इन ड्रोन से नशीले पदार्थ या हथियार की तस्करी की जा सकती है। हालांकि तलाशी अभियान में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। इससे पहले 9 जनवरी को भी सांबा के ही घगवाल में पक्सितन से आये एक ड्रोन ने हथियार गिराए थे जिसे सुरक्षा बलों ने जब्त कर लिया। इस खेप में दो पिस्टल, तीन मैग्जीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड बरामद हुआ था।
यह भी पढ़ें - अब आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी पोशाक देंगी जीविका दीदी, खाने में अब...
भारत पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों लगातार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद ख़ुफ़िया एजेंसियां अलर्ट हो गई है। इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है वहीं सीमा पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बीच जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। सिंहपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग हुई जिसके बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें - मार्च तक बिहार में होगा भू-माफियाओं का अंत, डिप्टी सीएम ने कहा 'अब होगा सबका हिसाब'