Join Us On WhatsApp

"Panchayat-3 " की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस ,इस दिन रिलीज होने जा रही सीरीज

Panchayat 3 Release Date Out

OTT प्लेटफार्म पर एक बार वापस से पंचायत लगने वाली है.जी हां एक बार फिर से फुलेरा गावों की पंचायत OTT पर आने जा रही हैOTT प्लेटफार्म का क्रेज इन दिनों बेहद हो चुका है.ऐसे में मेकर्स भी एक के बाद एक धांसू शोज OTT पर रिलीज़ करते हैं.इसी कड़ी में बता दे की वापस से आप सभी को फुलेरा गांव वाली पंचायत का मजा देने के लिए इस सीरीज का थर्ड पार्ट आने जा रहा है.बता दे की "Panchayat-3 " के रिलीज़ डेट पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था की आखिर कब इसे रिलीज़ किया जाएगा पर अब OTT प्लेटफार्म पर "Panchayat-3 " के रिलीज़ डेट को लेकर पर्दा उठ गया है.


 जैसा की हम सभी जानते हैं की पंचायत के दोनों सीजन ने फैंस के बीच अलग ही अपनी छाप छोड़ी है दोनों ही सीजन के डायलॉग्स पर खूब मीम्स भी बनते है वही दूसरी तरफ यूनिक किरदारों ने अपनी अभिनय से दर्शकों के बीच अलग ही जगह बनाई है.ऐसे में  अब पार्ट थर्ड को लेकर रिलीज़ डेट रेवेअल कर दिया गया है. जानकारी हो  "Panchayat-3 " अब बस   कुछ हफ्तों बाद आने वाली है.जानकारी के अनुसार मेकर्स ने इसे  28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान किया है.



बताते चले की इस सीजन में पहले दोनों सीजन के मुताबिक काफी कुछ अलग देखने को मिलने वाला है , इस नए सीजन में  कुछ नए ट्विस्ट आएंगे यानि पंचायत वाली फुलेरा गावों में काफी कुछ उथल-पुथल होने वाला है.इस सीजन का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है,वही प्रोडक्शन द वायरल फीवर द्वारा हुआ है .सीरीज के कास्ट की बात करे तो नीना गुप्ता,चंदन रॉय ,रघुबीर यादव,जितेंद्र कुमार और संविका वापस से देखने को मिलने वाले हैं.  

 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp