Motihari -शराबबंदी के बीच पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका के सरकारी कर्मचारी सुधीर कुमार सिंह को नशे की हालत में शराब का गिलास लेकर बार बालाओ के साथ डांस करना महंगा पड़ गया है, सूचना मिलने के बाद पूर्वी चंपारण के DM ने उनको निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार ढाका प्रखंड में बढहड़वा सिवन के पंचायत सचिव है और उनका एक वीडियो बार बालाओ के साथ डांस करने शराब का ग्लास हाथ में लेने और रुपये को उड़ाते हुए का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद डीएम ने संज्ञान लेते हुए उनको निलंबित कर दिया है.
इसको लेकर DM ऑफिस से निलंबन का पत्र भी जारी कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
आपको बता दे कि बिहार में शराबबंदी लागू है और वैसी स्थिति में शराब पीना शराब बेचना कानूनी जुर्म है और सरकारी कर्मियों को पहले ही शराब नहीं पीने का शपथ पत्र दिलाया गया था. इस बार डीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी कर्मियों को एक बड़ा संदेश दिया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट..