Join Us On WhatsApp

बिहार में पंचायत स्तर तक मजबूत होंगी खेल अवसंरचना, खेल क्लबों को...

खेल अवसंरचना को सक्रिय बनाने हेतु पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के साथ बैठकें आयोजित करने का निदेश

panchayat star par khel
बिहार में पंचायत स्तर तक मजबूत होंगी खेल अवसंरचना, खेल क्लबों को...- फोटो : Darsh News

पटना: खेल विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला खेल कार्यालयों को निदेशित किया गया है कि ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर उपलब्ध खेल अवसंरचना को सक्रिय करने के उद्देश्य से निर्वाचित खेल क्लब सदस्यों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं। इन बैठकों के माध्यम से खेल गतिविधियों के संचालन, अवसंरचना के उपयोग तथा स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों के विकास से संबंधित सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए जा रहे हैं। विभाग ने सभी जिलों को यह भी निर्देश दिया है कि आयोजित बैठकों से प्राप्त फीडबैक को संकलित कर 31 जनवरी 2026 तक विभाग को समर्पित किया जाए, ताकि प्राप्त सुझावों के आधार पर खेल योजनाओं को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके।

यह भी पढ़ें     -      समृद्धि यात्रा के दौरान CM ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

अब तक निम्नलिखित जिलों से खेल क्लबों की बैठकों का फीडबैक प्राप्त हो चुका है—

  • दरभंगा जिला: नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में जिला स्तरीय खेल क्लबों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत स्तर पर खेल क्लबों के गठन, खेल मैदानों एवं प्रखंड स्तर पर इंडोर–आउटडोर स्टेडियम निर्माण की जानकारी दी गई। साथ ही, पंचायत स्तर से खिलाड़ियों के चयन कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। खेल क्लबों के सचिवों, अध्यक्षों एवं कोषाध्यक्षों से सुझाव प्राप्त किए गए।
  • अररिया जिला: रानीगंज प्रखंड में खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षों के साथ खेल क्लब संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
  • बांका जिला: बाराहाट एवं बेलहर प्रखंड के सभी पंचायत खेल क्लबों के चयनित सदस्यों के साथ क्लब संचालन एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु बैठक आयोजित की गई।
  • मधुबनी जिला: रहिका प्रखंड के सभी पंचायत खेल क्लबों के चयनित सदस्यों के साथ खेल क्लब संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई


इसके अतिरिक्त खेल विभाग द्वारा एक गूगल https://hostwebs.site/I3V4RE फॉर्म बनाया गया है जिसके माध्यम से आम जन भी अपना सुझाव साझा कर सकते हैं। खेल विभाग द्वारा प्राप्त फीडबैक का विश्लेषण कर पंचायत एवं नगर पंचायत स्तर पर खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने, खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा खेल अवसंरचना के अधिकतम उपयोग हेतु आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -      जश्न के बीच BJP कार्यालय में हंगामा शुरू, एक तरफ नेता कर रहे थे ख़ुशी का इजहार तो दूसरी तरफ...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp