Daesh NewsDarshAd

TITLE- भक्तों को नाराज नहीं करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, दिव्य दरबार में खोलेंगे पर्चा

News Image

BIHAR : बाबा बागेश्वर के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को नाराज नहीं करेंगे और आज थोड़ी देर से ही सही लेकिन दिव्य दरबार का आयोजन किया जायेगा और इसके साथ ही बाबा अपने भक्तों की पर्ची निकालेंगे. बता दें कि, पहले खबर सामने आई थी कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार को कैंसिल कर दिया गया है. भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की तबियत खराब हो जा रही थी, जिसके बाद दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया था. लेकिन, अब बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार अचानक से सज गया है और धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों की पर्ची भी निकालेंगे.  

बता दें कि, बाबा बागेश्वर ने दिव्य दरबार लगाने से पहले अपने भक्तों को यह साफ कह दिया था कि, पूछना वही जो तुम सुन पाओ और हम बताने को बाध्य हों. आगे यह भी कहा कि, जब तक हम अपने देश में राम राज्य की स्थापना का संकल्प पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक हम सेवा करते ही रहेंगे. चाहे जो कुछ भी हो जाये लेकिन हम नहीं बदलेंगे. साथ ही यह भी कहा कि, एक ऐसा दिन भी आयेगा जब भारत में किसी को रहना होगा तो सीता राम करना ही होगा.  

बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच यह भी खबर सामने आई थी कि अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर से मुलाकात करेंगे. दरअसल, बाबा बागेश्वर आयोजन समिति के संरक्षक व पूर्व IPS अरविंद ठाकुर तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया. जिसके बाद वे बाहर आये तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान अरविंद ठाकुर ने कहा कि, तेजस्वी यादव से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. तेजस्वी यादव ने बाबा बागेश्वर के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और इसके साथ ही तरेत पाली मठ में आयोजित कथा में शामिल होने के लिए हामी भर दी है.   

Darsh-ad

Scan and join

Description of image