Join Us On WhatsApp

बीएससी अभ्यर्थियों के मांगो का पप्पू यादव ने किया समर्थन

Pappu on Bpsc

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुँच कर आंदोलन कर रहे छात्रों से बातचीत की।पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी एग्जाम में व्यापक धांधली हुई हैं. हमारी माँग है कि 70वीं बीपीएससी का री एग्जाम हो।बीपीएससी परीक्षा में जम कर धांधली हुई हैं. मैं अकेला आपकी लड़ाई लड़ूँगा और जंहा भी ज़रूरत हुई मैं धरने पर बैठूँगा।अगर एक दो रोज़ में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूँगा।पप्पू यादव ने कहा कि कि BPSC की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो ये यह छात्रों के साथ अन्याय होगा।इसके आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है।पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है।पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभीं लोगों की जाँच हो. पेपर लीक में सरकार , प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं. चार लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं. मैंने लोकसभा के भीतर इस सवाल को उठाया हैं. देश का युवा रोज़गार चाहता हैं. युवाओं का मुद्दा न लोकसभा का होता है ना ही विधानसभा का होता हैं. बीपीएससी के सभी लोगों के सम्पति की जाँच हो. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिन पर विजिलेंस का केस और FIR दर्ज है, उन्हें आयोग का अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है, ये समझ से परे है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp