Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव का एनडीए पर हमला

News Image

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की इस बार लोकसभा चुनाव में भीषण हार तय है। जनता के बीच उनकी लिए इस बार कोई वेव नहीं है। वहीं, राहुल गांधी जी 4 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार होंगे। उन्होंने कहा कि राय बरेली ने हमेशा देश को प्रधानमंत्री दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि विगत दिनों मैंने राय बरेली और अमेठी के कई गांवों का दौरा किया और अपनी ट्रेन में यात्रा के अनुभव से बता रहा हूं कि देश की जनता ने नकार दिया है। पीएम गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। उनको राम पर भरोसा था। पहले उन्हें हनुमान जी ने हराया कर्नाटक, वैसे ही इस बार राम जी हरयाएंगे देश। पीएम पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है। फिर से अगर कोई नया खेल या नई चाल नहीं चली, तो उनका जाना तय है। पप्पू यादव ने बिना नाम लिए स्मृति ईरानी को अहंकार की रानी बताया और कहा कि उनकी लड़ाई आम जनता से है, जिसमें उनकी हार तय है।बिहार चुनाव पर कहा कि बचे हुए चरणों हम और हमारे साथी सिवान में हीना साहब, पाटलिपुत्र में मीसा भारती, पटना साहिब में अंशुल अभिजीत, सारण में रोहिणी आचार्य, बक्सर में अनिल चौधरी और जहानाबाद में वहां के साथियों के साथ के मत के अनुसार मुनिलाल को समर्थन देंगे। इसके अलावा हम और हमारे साथी कांग्रेस, माले, सीपीआई और सीपीएम के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे, जो इंडिया ब्लॉक को मजबूत करे। हालांकि पप्पू यादव ने ये भी कहा कि राजद के उम्मीदवार आम लोगों के साथ संपर्क में नहीं हैं। 


Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image