Join Us On WhatsApp

पीएम के मंच पर पप्पू: जिसके सिपाही उसने नहीं दी जगह, प्रधानमंत्री के मंच पर मिला सम्मान, क्या है मायने...

पीएम के मंच पर पप्पू: जिसके सिपाही उसने नहीं दी जगह, प्रधानमंत्री के मंच पर मिला सम्मान, क्या है मायने...

Pappu on PM's stage
पीएम के मंच पर पप्पू: जिसके सिपाही उसने नहीं दी जगह, प्रधानमंत्री के मंच पर मिला सम्मान, क्या है माय- फोटो : Darsh News

पटना: अपने आप को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सिपाही बताने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को पूर्णिया में प्रधानमंत्री के मंच पर जगह दी गई। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान पप्पू यादव उठ कर प्रधानमंत्री के पास पहुंचते हैं और आपस में कुछ बातचीत भी करते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद पीएम मोदी ने जोर से हंसा भी है। अब ऐसे में बिहार में एक सियासी सवाल उमड़ने लगा है कि पप्पू यादव अपने आप को जिस राहुल-प्रियंका का सिपाही बताते हैं उनकी गाड़ी या मंच पर चढने से उन्हें कई बार रोक दिया लेकिन विपक्षी दल से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी की मंच पर जगह कैसे मिल गई। 

तस्वीर सामने आने के बाद बिहार में कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। पीएम मोदी की मंच पर पप्पू यादव को देख लोग अब अपने हिसाब से अनुमान भी लगाने लगे हैं। बता दें कि कार्यक्रम से पहले सोमवार को भी पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने का श्रेय लेते हुए लिखा था कि चुनाव से पहले उन्होंने प्रण लिया था और अब उनका वह प्रण पूरा होने जा रहा है। पप्पू यादव ने यह भी लिखा था कि पूर्णिया और सिमांचल के लिए उन्होंने और जो भी प्रण लिए हैं सभी को समय से पूरा करेंगे। एक तरफ पप्पू यादव जिस भाजपा पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते उसी भाजपा के मंच पर उन्हें देख लोग हतप्रभ हैं। इतना ही नहीं पप्पू यादव और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कानाफूसी और पप्पू की बात पर मोदी की हंसी भी लोगों को अचंभित कर रही है। लोग यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि पप्पू यादव ने टिकट के लिए अपनी पार्टी तक का विलय कांग्रेस में कर दिया लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हें जब टिकट नहीं मिली तो वे निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते भी। 

चुनाव जीतने के बाद भी वे अपने आपको कांग्रेस का सिपाही बताते हैं लेकिन उन्हें कई बार राहुल गांधी की मंच पर चढने नहीं दिया गया और आज पीएम मोदी की मंच पर उन्हें सम्मान के साथ जगह दी गई है। हालांकि राहुल की गाड़ी या मंच पर चढने से पप्पू यादव को भले रोक दिया गया हो लेकिन बीते दिनों बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में पप्पू यादव को बुलाया गया था और राहुल गांधी के करीबी नेता कन्हैया के बगल में कुर्सी भी दी गई थी। लोग इसका सियासी मायने भी निकालने लगे हैं। हालाँकि इस संबंध में जब भाजपा नेताओं से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था और इस लिहाज से प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय सांसद को मंच पर जगह दी गई थी। बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बगल में कुर्सी दी गई थी। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp