पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पूर्णिया की चिकित्सकों के साथ एक बैठक की बैठक की।बैठक।में आई एम ए के अध्यक्ष,पूर्णिया के सिविल सर्जन सहित पूर्णिया जिले के सभी वरिष्ठ चिकित्सक शामिल रहे। इस दौरान पप्पू यादव ने पूर्णिया में स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पूर्णिया की सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों के बारे में जानकारी ली। पप्पू यादव ने आईएमए के अध्यक्ष एवं सिविल सर्जन को विशेष निर्देश दिए और सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार लाएं के निर्देस दिये। पूर्णिया में कुकुरमुत्ता की तरफ फैल चुकी निजी अस्पतालों की जांच घरों की जांच भी करें जो भी अवैध रूप से निजी अस्पताल व जांच घर चल रहे हैं उस पर कार्रवाई करते हुए बंद करने को कहा । बता दे कि पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता से चुनाव से पूर्व राज्य के सबसे बेहतर जिलों में पूर्णिया को लाने की बात कही थी। जीत दर्ज होने के बाद पप्पू यादव लगातार पूर्णिया के सरकारी अस्पतालों, कार्यालय का जायजा ले रहे हैं और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते नजर आ रहे हैं उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं चिकित्सकों को विशेष निर्देश देते हुए कहा है की पूर्णिया की जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए अन्यथा गलती पाए जाने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।।