पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बुधवार की देर रात पुर्णिया स्थित जीएमसीएच अस्पताल का जायजा लिया।अस्पताल की व्यवस्था को देखकर सांसद पप्पू यादव अस्पताल प्रशासन को जमकर खड़ी खोटी सुनाई। बता दे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी थे, जबकि उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था लेकिन कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाने के बाद वह खुद निर्दलीय चुनाव लड़ कर जीत हासिल की। सांसद बनने के बाद जनता को उनके अटूट विश्वास पर वह खड़े उतरने का वादा किया था और जनता ने उन्हें जिताने का कार्य कियाम पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता से लगातार पूर्णिया को नंबर एक जिला बनाने की बात कह रहे है। पप्पू यादव संसद का प्रमाण पत्र लेते ही देर रात पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। लेकिन अस्पताल की जमीन पर लेटे मरीजों एवं उनके परिजनों से जब बात की तो उन्हें अस्पताल की कुव्यवस्था की जानकारी मिली। इसके बाद पप्पू यादव ने अस्पताल के अधिकारियों को बुलाकर जमकर फटकार लगाते हुए कई निर्देश दिए हैं