Daesh NewsDarshAd

तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर बने शराबबंदी कानून - पप्पू यादव

News Image

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा सिवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस वार्ता किया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सौ तेरह लोगो की अबतक मौत हो चुकी है जिला के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरदस्ती दबंगई करके लाशों को जला रहे है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यो इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे तब भी ज़हरीली शराब से मौते हो रही थी तब कोई शराब में जहर था. इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं.उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर गाँवो में शराब बन रहा है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच,,पंचायत सचिव,थानेदार को पता है या नही। जिस तरह से तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान आजतक क्यों नही किया गया जब केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यो नही हैं.पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं. नीतीश कुमार को शराब की पालिसी सही नहीं हैं. आज सिवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.बिहार में हो रही राजनीतिक यात्राओं पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आपदा में नहीं जाते हैं. कभी कभी यात्रा पर निकलते हैं . आप उनकी सभी यात्राओं को देख लीजिए उनकी यात्रा हमेशा से ही बीच में ख़त्म हो जाती हैं.जब आंदोलन की बारी आती है इनकी यात्रा रुक जाती हैं. आजतक नेता प्रतिपक्ष की कोई यात्रा पूरी नहीं हो पाई हैं. पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी यात्रा के माध्यम से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में धार्मिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं. लेकिन मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करना चाहता हू कि मेरे रहते गिरिराज सिंह के मंसूबे सफल नहीं होंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image