Join Us On WhatsApp

लालू यादव ने पप्पू यादव को दिया बड़ा झटका ,हाथ से निकला पूर्णिया !

Pappu Yadav

बिहार में 29 मार्च को आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारा हो ही गया .महागठबंधन में सीटों के बटवारें में राजद ने अपने कोटे में 26 सीटें रखी है वही कांग्रेस के हाथ सिर्फ 9 सीटें आई हैं,साथ ही भाकपा माले को 3 , माकपा और भाकपा को एक-एक सीट दी गई है. लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा झटका जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लगा है.जहां एक तरफ पप्पू यादव कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर चुके है वही दूसरी तरफ वो पूर्णिया से चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक रहे थे पर अब ऐसा हो नही पाएगा कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने के बाद पप्पू यादव इस उम्मीद में थे की उनको पूर्णिया से टिकट मिल जाएगा पर यह सीट राजद ने अपने पास रखते हुए इस सीट से बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दे दिया है.


 

सूत्रों की माने तो अब पपू यादव के पास बस दो ही विकप्ल बचता है या तो वो कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर खुद को अलग कर ले और निर्दलीय चुनाव लड़ें या फिर जो जहां कांग्रेस की तरफ से उन्हें दी जाएगी वो वही से चुनाव लड़ें . बताते चले की कांग्रेस को 9 सीटें दी गई है जिसमे किशनगंज,पटना साहिब ,महाराजगंज,कटिहार,सासाराम भागलपुर,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चंपारण की सीट शामील हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp