जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की परेशानियां इन दिनों बढ़ती जा रही है. इस बीच उनसे जुडी एक खबर सामने आई है जहां लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है इस बीच पप्पू यादव ने लागू हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया है.सूत्रों की माने तो पप्पू यादव ने पूर्णिया में एक बंद कमरे में सभा किरते पाए गेर थे जिसके खिलाफ उनपर करवाई की गई है.बता दे की पप्पू यादव के साथ-साथ उनके एक समर्थक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.इस मामले में पप्पू यादव और उनके उनके समर्थक पर बिना परमिशन के चुनावी पोस्टर लगा कर जनसभा करने के आरोप में पूर्णिया के कसबा थाने में केस दर्ज किया गया है.
पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पूर्णिया के कॉलेज मैदान के पास अपने एक समर्थक के घर में मौजूद बड़े हॉल के भीतर इस जनसभा को संबोधित किया था साथ ही वहां पर बिना किसी अनुमति के बैनर-पोस्टर भी लगवा दिए थे .जैसे ही इस सभा की भनक प्रशासन को मिली वैसे ही डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के आदेश के बाद मामले पर करवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और इसी टीम द्वारा जांच की गई .इस जांच में जिस जगह यह जनसभा हो रही थी उसकी फोटो और वीडियो सही पाई गयी और तुरंत इस मामले पर करवाई हुई .बताते चले की आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में पप्पू यादव के साथ उनके एक समर्थक जिनका नाम पप्पू चौरसिया बताया जा रहा है उनके खिलाफ कसबा थाना में केस दर्ज हुआ है.