Daesh NewsDarshAd

बीमा भारती के जेडीयू जॉइन करते ही पप्पू यादव के रातों की उड़ी नींद, पूर्णिया सीट पर सस्पेंस बरकरार

News Image

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले तमाम तरह की हलचल देखने के लिए मिल रही है. एक के बाद एक सियासी तस्वीरें बदल रही हैं. इस बीच इसका एपिक सेंटर पटना का राबड़ी आवास बना हुआ है. कई एकड़ में फैले इस बंगले में बिहार का पावरफुल लालू परिवार रहता है और इस बंगले में कई पावरफुल डिसीजन भी लिए जाते हैं. दरअसल, आजकल लोकसभा चुनाव का माहौल है तो पार्टी छोड़ने और पकड़ने का सिलसिला काफी तेज हो चला है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक बीमा भारती ने नीतीश कुमार की पार्टी का दामन छोड़ आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बताया जा रहा है वो पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद इस खबर से नए-नए कांग्रेसी बने पप्पू यादव की नींद उड़ गई है.

क्या आरजेडी ने कर दिया है खेल ?

ऐसा कहा जा रहा कि क्या पप्पू यादव के साथ आरजेडी ने खेल खेल दिया है. दरअसल, बीमा भारती के आरजेडी जॉइन करने से पप्पू यादव का पूरा कैलकुलेशन फेल बताया जा रहा है. लालू यादव के आश्वासन पर जदयू से बगावत करने वाली बीमा भारती अब आधिकारिक तौर पर आरजेडी के साथ हो गई हैं. ये खबर जैसे ही पप्पू यादव को मिली उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.' माना जा रहा है कि वो हर हाल में पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि, 20 मार्च को ही उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कराया था और इस दौरान इनकी एक ही शर्त थी कि पूर्णिया से वो महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

हाल ही में पप्पू यादव ने किया था विलय

पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए ही अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. अभी तीन दिनों पहले ही पप्पू यादव ने दिल्ली में पवन खेड़ा और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विलय की घोषणा की थी. पप्पू यादव को ये उम्मीद थी कि कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन, अब उनका सपना यहां टूटता नजर आ रहा है. बीमा भारती के आरजेडी जॉइन करने पर तस्वीरों के साथ पार्टी ने एक्स पर लिखा कि 'रूपौली, पूर्णिया से माननीय विधायक एवं बिहार की पूर्व मंत्री बीमा भारती ने आज जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद की सदस्यता ग्रहण की.' तस्वीर में तेजस्वी यादव पार्टी का रसीद बीमा भारती को थमाते भी दिख रहे हैं.

क्या बीमा भारती को मिलेगा टिकट

बता दें कि, आरजेडी में घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा तो नहीं किया गया है लेकिन जरुर ही उम्मीदवारों को टिकट बांट दिए जा रहे हैं. पिछले दिनों ही तमाम तरह की गतिविधियां भी देखने के लिए मिली थी. इसी क्रम में अब लालू यादव ने अपनी पार्टी में जदयू की पूर्व मंत्री रही बीमा भारती को शामिल कर लिया है. बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रूपौली (पूर्णिया) विधायक बीमा भारती राजद के टिकट पर पूर्णिया से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. यह चर्चा सुर्खियों में है कि, बीमा भारती को आरजेडी की तरफ से पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का आश्वासन मिला है. ऐसे में पप्पू यादव का सियासी करियर दांव पर लगता नजर आ रहा है. हालांकि, इन तमाम गतिविधियों के बीच पूर्णिया सीट हॉटसीट बन चुका है. पल-पल की तस्वीरें बदल रही है. देखना होगा कि आखिर यहां से पप्पू यादव या फिर बीमा भारती किसे टिकट मिलता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image