Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव ने कांग्रेस में किया अपनी पार्टी का विलय, पूर्णिया सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

News Image

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में गजब के उलटफेर देखने के लिए मिल रहे हैं. कई तरह की हलचलें सामने आ रही है. इस बीच बड़ी खबर है कि, पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद ने जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का फैसला लिया. 

जिसके बाद से चर्चा जोरों पर है कि, पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. उनके बेटे सार्थक भी कांग्रेस में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराने के पीछे प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई.

वहीं, कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि, जन अधिकार पार्टी तीन चुनाव लड़ी. इसमें दो विधानसभा और एक लोकसभा का चुनाव शामिल है. इस पार्टी ने लंबा संघर्ष किया है. हमारी पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है. हमारी पूरी विचारधारा कांग्रेस की आइडियोलॉजी के साथ रही है. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा हमें ऊर्जा देती रही है. हमारी राजनीति की नींव सेक्यूलर रही है. किसी भी धर्म पर कोई हमला नहीं. हर परिस्थिति में दूसरे के विचारों का सम्मान मेरा इतिहास रहा है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image