पूर्णिया जिला और (किशनगंज लोकसभा क्षेत्र) के अमौर प्रखंड अंतर्गत नितेंद्र पंचायत एवं आमगाछि पंचायत के नितेंद्र गाँव, बालूगंज गाँव, कंहारिया, तेरदाही, रहीका टोल, मचहत्ता, कोल्हा, सीमारिया, लरहिया लाल टोली, और रंगरैया लालटोली पंचायत के पलसा चौक, छोटी लाल टोली , बड़ी लाल टोली , उसके बाद अमौर नगर परिषद के विभिन्न गाँवों सहित प्रखंड मुख्यालय में जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्तिथि का जायज़ा लिए। साथ ही अमौर प्रखंड के सभी पंचायत सहित सभी गाँवों में सांसद पप्पू यादव जी ने हजारों से अधिक साड़ी और लुंघी एवं 1 लाख रुपया नगद बांट दिये और प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक हज़ार रुपया दिये और सूखा राशन सामग्री भी वितरन कियें। सांसद ने पूर्णिया ज़िला के अमौर प्रखंड को फसल क्षति पूर्ति सहित अमौर को बाढ़ घोषित करने के लिए वरिय पदाधिकारी सहित बायसी SDO और अमौर BDO, CO से माँग किए। यहाँ के सारे जनप्रतिनीधी एवं आम जानता ने लगातार दो दिनों से अमौर ब्लॉक में धरना पर बैठ कर अमौर को बाढ़ घोषित करने की माँग कर रहें थे जिन्हें सांसद श्री पप्पू यादव जी ने अपना समर्थन किया। अमौर में कुल 24 पंचायत है और एक अमौर नगर पंचायत है। लेकिन अबतक ना ही कोई सूखा राशन मिला है और ना ही कोई नाव की व्यवस्था है और ना ही कहीं पर कोई कम्युनिटी कीचेन है और अभी तक रहने-खाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है महिलाओं के लिए कोई बाथरूम नहीं है, सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को अमौर प्रखण्ड अंतर्गत हर एक पंचायत में एक-एक हजार पॉकेट सूखा राशन सामग्री देने की बात कही।