Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव की इंडिया गठबंधन में एंट्री, इन सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

News Image

पप्पू यादव की भी एंट्री अब इंडिया गठबंधन में हो गई है. जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने काफ़ी दिनों पहले ही ये इच्छा जतायी थी कि वो भी इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं और सीमांचल के इलाक़े से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने बीते दिन भी लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की थी और उनकी इच्छा थी कि वो भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने और अब वो भी गठबंधन में शामिल हो चुके हैं, इसकी जानकारी ख़ुद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिए दी है. उन्हें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुलाक़ात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं और लिखा है कि इस बार सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल में इंडिया गठबंधन की जीत 100% तय. इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि “आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है।”

Darsh-ad

Scan and join

Description of image