एंकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कोसी और सीमांचल के लिए अलग विशेष पैकेज की मांग को लेकर अपना आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है और कहां है कि यह देश का सबसे बड़ा आंदोलन होगा उन्होंने कोसी और सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इशारों इशारों में केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर निशाना सदा और कहा कि इन क्षेत्रों की उपेक्षा होती रही जिसके चलते यहां विकास नहीं हुआ देश में सभी जगह विकास हर स्तर पर हुआ लेकिन इन क्षेत्रों का विकास अभी तक नहीं हुआ इसलिए एक बड़ा आंदोलन कर कोसी और सीमांचल क्षेत्र को न्याय दिलाएंगे.