Purnia - सांसद बनते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक्शन में आ गए हैं. सबसे पहले हुए यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने सबसे पहले पूर्णिया जीएमसीएच का निरीक्षण किया और फिर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज जीएमसीएच के उपाध्यक्ष के साथ-साथ कई डॉक्टरों और आई एम ए के अध्यक्ष को साथ लेकर के सिविल सर्जन के साथ बैठक किया.
पप्पू यादव ने सिविल सर्जन को कहा कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से दलाल और दलाली की छुट्टी कर दीजिए और फर्जी पैथोलॉजी एवं नर्सिंग होम की जांच कर कार्रवाई करें.1 से 3 महीने के अंदर इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियम के तहत सभी कागजात पेश करने को कहा जाए. फर्जी वाले खुद अपने दुकान को बंद कर दें.पूर्णिया एवं आसपास के जितने भी मरीज यहां आते हैं उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करें.एक भी पेशेंट को सिलीगुड़ी रेफर नहीं करना है.यहां के मरीज को इमरजेंसी अवस्था में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल कॉलेज जैसे भागलपुर पटना के मेडिकल कॉलेज एवं एम्स में रेफर किया जाय, और पूर्णिया की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने की कृपा करें।
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट