Daesh NewsDarshAd

पप्पू यादव का बड़ा बयान

News Image

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मुकेश शहनी के पिता के हत्या पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की बिहार में किसी न किसी की हत्या होते रहती है पटना में ही दो बच्चों की हत्या हुई वहीं मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर 100 बच्चियों के साथ शोषण किया गया मुकेश शहनी के पिता की हत्या बहुत ही दुखद घटना है चाहे वह किसी के पिता हो या किसी की माँ हो या चाहे किसी की बहन हो कहीं से भी ठीक नहीं है जो नीतीश कुमार का इकबाल था वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है सरकार कौन चला रहा है यह किसी को नहीं पता है जिस तरीके से मुख्यमंत्री इतनी हत्या बलात्कार के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं यह बताता है कि सरकार किसके हाथ में है।सांसद पप्पू यादव ने गुलाब यादव घर पर ed की छापेमारी पर कहां की सरकार जब-जब विपक्ष से डरती है तब तब इस तरीके की घटनाएं घटती हैं गुलाब यादव के घर में ed की छापेमारी हो रही है  क्यों हो रही है किस वजह से हो रही है यह ed और सीबीआई वाले ही बता सकते हैं वही इस संजीव हंस के घर पर भी छापेमारी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि वह सबसे ईमानदार दलित इस हैं वह पंजाब के रहने वाले हैं छापेमारी कर उनको डराया नहीं जा सकता है अगर बिहार में सबसे ईमानदार दलित इस कोई है तो वह संजीव हंस है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image