Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आज से शुरू होने जा रहा "पैरालंपिक", भारत में फ्री में कैसे देखें लाइव...

"Paralympics" is going to start from today, how to watch liv

पैरालंपिक्स 2024 की शुरुआत आज से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलने वाला है.इस बार के पैरालंपिक्स 2024 में अलग-अलग खेलों में  दुनिया के 170 देशों के 4,000 से भी अधिक एथलीट शामिल होने वाले हैं.ऐसे में इंडिया में यह ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी इसकी जानकारी हम आपको दे देते हैं.

कब और कैसे देखें भारत में ओपनिंग सेरेमनी ?


 पैरालंपिक्स 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव भारत के ध्वजवाहक होंगे. 28 अगस्त को पैरालंपिक्स 2024 की ओपनिंग सेरेमनी होगी .आप सभी इस बार के पैरालंपिक्स को  स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं.साथ ही इस बार आप सभी फैंस जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर इसका लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं. हालांकि पेरिस में उदघाटन समारोह 8 बजे ही शुरू हो जाएगा पर भारत में यह रात 11:30 बजे से शुरू होने वाला है.

कितने हैं भारत के एथलीट ?


बताते चले की साल 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में  भारत ने 54 एथलीटों का दल में उतारा था,सभी प्लायेर्स ने कुल भारत के तरफ से 9 खेलों में भाग लिया था और भारत ने  कुल 19 मेडल जीते थे.वही इस बार की बात करे तो इस बार एथलीटों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है और इस बार के कुल 12 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व ये सभी मिल कर करेंगे .मिली जानकरी के अनुसार इस बार के गेम्स में भारत की तरफ से कुल 38 खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेते दिखेंगे, जहां  बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में  देश के 10 एथेलीट मेडल के लिए अपने दावेदारी पेश करेंगे.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp