Daesh NewsDarshAd

आज से पैरालंपिक की शुरुआत, भारत का पैरा बैडमिंटन से पैरा शूटिंग तक दिखेगा एथलीट्स का एक्शन

News Image

पेरिस ओलंपिक में भारत का दमदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिला तो वहीं अब पैरालंपिक की बारी है. पैरालंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिल सकता है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, 28 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब एक्शन की बारी है. 28 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली. 

अब आज यानी 29 अगस्त को भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. पहले दिन पैरा बैडमिंटन से पैरा शूटिंग तक तमाम एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे. इससे पहले टोक्यो में हुए पैरालंपिक पर नजर डालें तो उसमें भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. भारत मेडल जीतने के मामले में 24वें स्थान पर रहा था. इस बार भारतीय पैरा एथलीट्स मेडल की संख्या और अपने पायदान को ऊपर करना चाहेंगे. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कितना इजाफा होता है. इस बीच यह भी बता दें कि, पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, जो पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है. यह एथलीट्स 12 खेलों में भाग लेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन मेडल जीतेगा. 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image