बिहार की राजधानी पाटने से बड़ी खबर आ रही है जहां अब पटना के बेली रोड पर स्तिथ पारस हॉस्पिटल में इलाज़ नहीं होगा केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना की तरफ से एक पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी गयी है और आदेश जारी करते हुए यह बड़ा एक्शन पारस हॉस्पिटल के खिलाफ लिया गया है.सूत्रों की माने तो यह पौरी करवाई हॉस्पिटल परिसर में इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है.साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए CGHS के पैनल से हॉस्पिटल को करीब 6 महीनो के लिए बाहर कर दिया है .
जिसके तहत अब आने वाले 6 महीनों तक केंद्र सरकार की योजना के तहत मरीजों का इलाज पारस में नहीं होने वाला है.वही बता दे की यह भी फैसला लिया गया है की जितने भी मरीज़ अभी पारस में एडमिट हैं जिनका इलाज़ चल रहा था उनको एक हफ्ते के भीतर डिस्चार्ज कर दिया जाए.बताते चले की पारस हॉस्पिटल पटना के जाने-माने हॉस्पिटलों में से एक माना जाता है .
इस हॉस्पिटल में राज्य के जाने माने बड़े नेताओं और लोगों का लिआज़ होता रहा है खुद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार भी इसी जगह से अपना इलाज़ करवाते रहे हैं.पता हो भी यह कोई पहली बार नहीं होगा जब पारस को लेकर कुछ बातें सामने आई हो इसके पहले भी कई बार पारस बड़े विवादों में रह चूका है