बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने सोमवार को मुंबई में वोट डाला. वोट डालने के बाद 68 वर्षीय एक्टर ने मतदान के महत्व के बारे में बात की और बताया कि वोट डालना क्यों जरुरी है. परेश रावल ने कहा कि जो लोग वोट नहीं डालते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए परेश रावल ने कहा, "जो लोग वोट नहीं डालते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. या तो उनका टैक्स बढ़ा दो... या फिर कुछ ना कुछ तो उनके लिए होना चाहिए." परेश रावल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "आप कहोगे कि सरकार यह नहीं करती, वो नहीं करती. और अगर आप आज मतदान नहीं करते तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो. जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है. उसके लिए फिर सरकार जिम्मेदार नहीं है." परेश रावल का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले परेश रावल ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, उसमें उन्होंने लिखा था, "बुरे राजनेता पैदा नहीं होते, वो बनाए जाते हैं. वो बनाए जाते हैं उन लोगों के द्वारा जो वोटिंग वाले दिन पिकनिक पर निकल जाते हैं."