Daesh NewsDarshAd

पारस गुट के कार्यालय खाली करने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण का बड़ा बयान

News Image

चाचा और भतीजे में एक बार फिर कार्यालय का मामला गर्म हो गया है । दरअसल बिहार भवन निर्माण विभाग की ओर से पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी को कार्यालय खाली करने का नोटिस जारी किया गया है । और इस नोटिस में 7 दिनों का टाइम दिया गया है । इस नोटिस को लेकर राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि भवन निर्माण विभाग का एक तरफा फैसला है । द्वेषपूर्ण फैसला है । इसमें कुछ ना कुछ साजिश है । क्योंकि 2021 में पार्टी टूटी उसके बाद हमने भवन निर्माण विभाग को लिख कर दिया था । लोक जन शक्ति पार्टी का जो मूल नाम और चुनाव चिन्ह को चुनाव आयोग ने सीज कर दिया है । दोनों पार्टियों को अलग-अलग नाम और अलग-अलग सिम्बल दे दिया है । भवन निर्माण विभाग कहती है इसका आवंटन लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से हैं । राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से नहीं है । हमने उसी समय कहा था कि लोक जन शक्ति पार्टी का सिम्बल और नाम फ्रीज कर दिया गया है । इसका आवंटन राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के नाम से कर दिया गया है । लेकिन भवन निर्माण विभाग दो-तीन साल तक कान में तेल डालकर सोया हुआ था । लेकिन अब किसी दूसरे पार्टी को इसका आवंटन दे दिया गया है । इसको लेकर हम न्यायालय में गए न्यायालय में यह मामला है । लेकिन एक भवन विभाग की ओर से नोटिस आता है । जिसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द खाली करें । यह एक द्वेषपूर्ण व्यवहार है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image