Bagha News : बगहा से खबर है, जहां मानसून के दस्तक के साथ ही अतिपिछड़ा दोन क्षेत्र की पहाड़ी नदियों में अचानक से उफ़ान आ गया। जिसके बाद इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। दरअसल दोन के दुर्गम क्षेत्र की पहाड़ी नदी और भपसा नदी में आई अचानक बाढ़ की चपेट में नदी पार कर रहें दो ट्रैक्टर चपेट में आ गए। जो नदी के तेज धार में बहनें लगी। हालांकि, ट्रैक्टर चालकों नें नदी में छलांग लगाकर किसी तरह से तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहें। जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रैक्टर गर्दी और शेरवा दोन के किसान सुभाष महतो का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि ट्रैक्टर बहते हुए थोड़ी दूर किनारे में फंस गया। जिससे जेसीबी की मदद से बाहर निकालने की कवायद की गई।
आपको बता दें कि, पहाड़ी नदियां बरसात के दिनों में अचानक से उफान मारने लगती हैं जिसके चपेट में आने से जानमाल का नुकसान भी ग्रामीणों को उठाना पड़ता है । क्योंकि, पहाड़ी नदियों के पानी की धार में करंट और प्रवाह तेज गति से होता है। बता दें कि, दो दिनों पहले भी हुईं भारी बारिश से झिकरी, भपसा और द्वारदह नदियों में उफ़ान आ गया था। तब भी कई लोग बाइक के साथ फंस गए थे। जिन्हे, बमुश्किल ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया औक अफरा तफ़री मच गई थी। वहीं हालात आज फ़िर सुबह से हुईं वर्षा के कारण दोन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट