Join Us On WhatsApp

पशु मत्स्य विभाग की प्रेसवार्ता

Pashu matsy vibhaag ki pressvarta

सोमवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पशु एवं मत्स्य विभाग की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विभाग की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि  सरकार की परिकल्पना है कि सभी प्रखण्ड में एक एक पशु चिकित्सा वैन उपलब्ध करवाए जाए । जिसको लेकर प्रयास जारी है आज 534 मोबाइल पशु चिकित्सा का लोकार्पण किया गया है ।  लोग टॉल फ्री no 1962 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है । बिहार के पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक लाने में होने वाली कठनाइयों को देखते हुए ये कदम उठाया गया है । राज्य के सभी 534 प्रखंडों में एक एक वैन उपलब्ध कराया गया है । मंत्री ने बताया कि 534 इकाइयों में से 307 इकाइयों का क्रय केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त राशि एवं शेष इकाइयों का क्रय राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मनिर्भर बिहार के साथ निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत राज्य सरकार के संसाधनों से किया गया है । 


वही पशु एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव विजय लक्ष्मी ने कहा कि पशु पालकों को पहले बीमार पशुओं के इलाज में काफी दिक्कत होती थी । लेकिन अब मोबाइल वेकील के आ जाने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी वेकील में डॉक्टर से लेकर सारे फैसिलिटीज उपलब्ध होंगे । निश्चित तौर पर यह एक बड़ी उपलब्धि है ।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp