लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में NDA टूट सकती है.बड़ी खबर बिहार की सीयासत से निकल के आ रही है जहां एनडीए में शामिल पशुपति पारस ने आज खुलेआम प्रेस कांफ्रेंस कर के बड़ा ऐलान कर दिया है .उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस में कह दिया है की वो हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे कोई कुछ भी कर ले .वही उन्होंने यह भी कहा है की बीजेपी के किसी शिर्ष नेता से उनका कोई बात नहीं हुआ है जब तक नामों की घोषणा नहीं होती है वो शांत हैं.
वही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध भी किया है और कहा है की जिन 5 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी के सांसद हैं, वे सीटें उन्हें ही दी जाए.लेकिन बड़ी बात यह है की उन्होंने इशारों में बड़ी बात कह दी है उन्होंने आगे कहा है की जो सीट उनकी है अगर वो नहीं मिली तो उनकी पार्टी स्वंतत्र है कही भी जाने के लिए .पशुपति परस ने यह तक कह दिया है की अगर उनकी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो उनके पास और भी अन्य विकल्प मौजूद हैं.