Daesh NewsDarshAd

पशुपति पारस ने छोड़ा एनडीए का साथ, कहा- 'नाइंसाफी हुई'

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार एनडीए में बड़ी टूट हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए छोड़ दिया है. आज ही पशुपति कुमार पारस ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, सोमवार को बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच हुए सीटों के बंटवारे में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली जिसके बाद से वह नाराज थे. वहीं, आज पशुपति पारस ने बड़ा फैसला लेते हुए इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पशुपति पारस ने कहा कि, उनके साथ नाइंसाइफी हुई है. कैबिनेट मंत्री पद से मैं त्यागपत्र देता हूं. इतना कहते ही वह उठकर खड़े हो गए. पत्रकारों ने जब सवाल पूछा तो खड़े-खड़े उन्होंने कहा कि, जितना बोलना था कह दिया, अब आगे की राजनीति हम अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनसे बातचीत के बाद तय करेंगे.

बता दें कि, सीट शेयरिंग के दौरान पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी को 5 सीटें देकर महत्व दिया गया. लोजपा (रामविलास) वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से चुनाव लड़ेगी. सीटों की सूची जारी होने के बाद पशुपति पारस के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज थी. पशुपति पारस ने पिछले दिनों कहा था कि, वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे. वहीं, आज उन्होंने इस्तीफा दे ही दिया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image