Join Us On WhatsApp

पशुपति पारस एनडीए का हिस्सा नहीं है ,अरुण भारती

Pashupti parsh nda ka hiss nhi hai arun bharti




 लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद अरुण भारती का बड़ा बयान पशुपति पारस एनडीए के हिस्सा नहीं है. 

 उन्होंने कहा कि अगर पशुपति पारस को साथ मिलना है तो चिराग जी से जाकर बात करना पड़ेगा तभी कुछ बात बन पाएगी

 अरुण भारती ने अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो छात्रों पर अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज हो रहा है वह नहीं होना चाहिए उनकी पूरी मांगों को सुनना चाहिए कोई परेशान होता है तभी सड़क पर आता है   इस तरह से लाठी चार्ज गलत है  

 तरारी सीट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के द्वारा मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि हम पांच ही दल हैं एनडीए में और कोई डाल है ही नहीं तो दूसरे की बात छोड़ दीजिए 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp