Join Us On WhatsApp

मुंबई जाने वाली फ्लाइट के देर होने पर दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा

Passengers created ruckus at Darbhanga airport due to delay

Darbhanga-दरभंगा से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 5 घंटे लेट होने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया।इन यात्रियों का आरोप है कि ऊंची कीमत पर टिकट लेने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से विलंब होने की सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई। जब हम लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इस बात की जानकारी हम लोगों को मिली है। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर ना तो बैठने की समुचित व्यवस्था है। ना ही  एयरलाइंस की ओर से खाना व पानी इत्यादि मुहैया कराया गया है।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की विमान संख्या SG-116 को दरभंगा से सुबह के 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरना था। लेकिन तकनीकी वजह से स्पाइस जेट की विमान दरभंगा नही पहुंची। जब काफी देर तक विमान की उड़ान के संबंध में एयरपोर्ट पर यात्रियों से जानकारी साझा नही की गई। तब यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर उड़ान के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि मुंबई की फ्लाइट शाम के 4 बजे उड़ान भरेगी। जिसके बाद यात्रियों ने स्पाइस जेट के खिलाफ हंगामा किया ।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp