DESK- 17 में से 5 जून तक लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष खबर है, क्योंकि इस बीच में कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया गया है. इससे कई यात्रियों को परेशानी हो सकती है इसलिए इससे संबंधित विशेष जानकारी रखना जरूरी है.
दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा -
न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. नई दिल्ली से 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 एवं 31 मई, 2024 को खुलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
2. अमृतसर से 17, 24 एवं 31 मई, 2024 को खुलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस
3. आनंद विहार से 18 मई से 01 जून, 2024 तक खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
4. दिल्ली से 31 मई, 2024 को खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
5. चंडीगढ़ से 19, 22, 26 एवं 29 मई, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
6. देवघर से 23 एवं 30 मई, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15925 देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
7. देवघर से 20 एवं 27 मई, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15625 देवघर-अगलतला एक्सप्रेस
8. लोकमान्य तिलक से 31 मई, 2024 को खुलने वाली 15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
कामाख्या- गोवालपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव जं. के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें-
1. डिब्रूगढ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
2. डिब्रूगढ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
3. गुवाहाटी से 30 मई, 2024 को खुलने वाली 15632 गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस
4. गुवाहाटी से 25 मई एवं 01 जून, 2024 को खुलने वाली 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
5. गुवाहाटी से 22 एवं 27 मई, 2024 को खुलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
6. कामाख्या से 19 मई से 02 जून, 2024 तक खुलने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
7. डिब्रूगढ़ से 01 जून, 2024 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15626 अगरतला़-देवघर एक्सप्रेस
8. कामाख्या से 02 जून, 2024 को खुलने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
9. गुवाहाटी से 20 एवं 27 मई, 2024 को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस
10. गुवाहाटी से 22 एवं 29 मई, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. कामाख्या से 19 मई से 01 जून, 2024 तक खुलने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 60 मिनट पुनर्निधारित समय से चलायी जायेगी ।
2. नाहरलगून से 25 मई एवं 01 जून, 2024 को खुलने वाली 09526 नाहरलगून-हापा स्पेशल 120 मिनट पुनर्निधारित समय से चलायी जायेगी ।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन-
1. नई दिल्ली से 19, 23, 26 एवं 30 जून, 2024 को खुलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।