Join Us On WhatsApp

OTA गया में पासिंग आउट पैरेट, देश की सेना को मिले 118 नए अधिकारी..

Passing out paratroopers at OTA Gaya, country's army gets 11

GAYA- भारतीय सेना को आज 118 नए ऑफिसर मिल गए. यह सभी आज बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 25वीं पासिंग आउट परेड  में शामिल हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी उपसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ली. और सभी कैडेट्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.पास आउट होने वाले कैडेट्स बिहार, उप्र समेत अन्य राज्यों के निवासी हैं. इस दौरान कैडेट्स के मां पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

गौरतलब हो कि 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हुई जिसमें देश के उप सेना प्रमुख मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और परेड की सलामी ली. इस अकादमी से अभी तक लगभग 2000 सैनिक अधिकारी बन चुके हैं जो देश के अलग अलग इलाकों में देश की सुरक्षा में  में लगे हुए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp