Daesh NewsDarshAd

पैट कमिंस ने लिया चौंकाने वाला फैसला, लंबे ब्रेक पर गए, जानिए बड़ी वजह

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से होगी. पांच मैचों की टेस्ट वाली इस ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा. इस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने क्रिकेट से करीब 2 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया, जो वाकई चौंकाने वाला है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कमिंस खुद को ज़्यादा से ज़्यादा आराम देने का बारे में सोच रहे हैं. जुलाई में उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में डेब्यू किया, लेकिन 6 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपना नाम वापस ले लिया. 

इतना ही नहीं, कमिंस अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली 3 टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज़ से भी खुद को दूर रखेंगे. उन्होंने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से बात करते हुए अपने ब्रेक बारे में खुलासा किया. कंगारू कप्तान ने कहा, "ब्रेक बाद जो भी आता है, वह तरोताजा हो जाता है. आपको इसका अफसोस नहीं होता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से मैं लगभग 18 महीनों से बॉलिंग कर रहा हूं. ब्रेक पर मैं बॉलिंग से दूर रहूंगा. सात या आठ हफ्तों का अच्छा वक़्त मिलेगा और बॉडी रिकवर होगी."

उन्होंने आगे कहा, "फिर समर की तैयारी शुरू होगी. ऐसा करने से आप थोड़े और वक़्त तक गेंदबाज़ी कर सकते हैं. रफ्तार को बरकरार रखना आसान हो जाता है और इससे इंजरी का खतरा भी कम हो जाता है." गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत की मेज़बानी में हुई थी, जिसमें चार टेस्ट हुए थे. 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. अब 2024-25 में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में होगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला पर्थ, दूसरा एडिलेड, तीसरा ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और पांचवां सिडनी में खेला जाएगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image