Katihar- सदर अस्पताल में फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर हुए एक मरीज की मौत हो गई है. इस मौत को लेकर कटिहार DM ने जांच के आदेश दिए हैं.
डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया है कि सदर अस्पताल में एक मरीज़ जो मानिसक रूप से विछिप्त था, जो प्रथम दृष्टया में बताया जा रहा है.उसे संबंधित थाना के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था जो इलाज भी सही तरह से नही ले पा रहा था इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गई है.इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसकी लिए एक जांच टीम का का गठन किया गया है ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सदर अस्पताल के फ़ायर अलार्म केबिन के सिस्टम में फसने से 36 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. मामले पर जाँच के आदेश दे दिए गए है कि आखिर ये मरीज फायर केबिन में कैसे पहुंचा और फायर केबिन सिस्टम का ताला कैसे खुला हुआ था ।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट