Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना एम्स से नीट मामले 4छात्रों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए ले गई

Patna AIIMS se neet mamle me 4chatro ko cbi ne puchtach ke l




 पटना एम्स के डायरेक्टर जीके के पाल ने बताया है कि सीबीआई की टीम ने कैंपस से कुल 4 मेडिकल के छात्रों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले की की टीम ने उनसे संपर्क किया था ।और एम्स के चार छात्रों के बारे में जानकारी मांगी थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम कैंपस में पहुंची और पहले थर्ड ईयर के छात्र चंदन सिंह को अपने साथ ले गई। उसके बाद सानू ,राहुल और करण को अपने साथ ले गई है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भरोसा दिलाया है। यदि यह लोग आरोपी नहीं होंगे। तो उनके साथ सही बर्ताव किया जाएगा, क्योंकि करियर का सवाल है लेकिन प्रथम दृश्य कुछ मामला सामने के बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है, साथ ही उनके कमरों सील भी कर दिया गया है 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp