Join Us On WhatsApp

Patna Atal Path : अटल पथ उपद्रव मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, पैसे से बुलाए गए थे उपद्रवी...पीड़ित परिवार को किया गया इस्तेमाल

बिहार की राजधानी पटना में अटल पथ उपद्रव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस इस मामले को लेकर 62 लोगों को हिरासत में लिया है।

Patna Atal Path: Atal Path updrav mamle mein police ka bada
पैसे से बुलाए गए थे उपद्रवी- फोटो : Darsh News

Patna : बिहार की राजधानी पटना में अटल पथ उपद्रव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह खुलासा पटना पुलिस ने किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस इस मामले को लेकर 62 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि, अब तक 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वार्ड पार्षद टूटू और श्वेत रंजन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, पटना पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, एक सप्ताह पहले उपद्रव की साजिश बनाई गई थी। वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद भी साजिश में शामिल था। वहीं इस मामले में कई महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा कि, पीड़ित परिवार को इस्तेमाल किया गया है। वहीं, दोनों बच्चों की अब तक की जांच और रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, खास बात तो यह है कि, उपद्रवियों को पैसे के बल पर बुलाए गए थे।


पटना में दो बच्चों की मौत को लेकर बीती रात अटल पथ पर जमकर हंगामा हुआ। आपको बता दें कि, अटल पथ पर ईंट-पत्थर चले और गाड़ी फूंकी गई। बता दें कि, मंत्री के काफिले पर पथराव किया गया। इसके साथ ही, पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे। हालांकि, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में बीते 15 अगस्त की शाम एक प्लॉट पर खड़ी कार के अंदर ट्यूशन पढ़ने गए मासूम भाई-बहन के शव मिलने के बाद से लोगों में आक्रोश है। यही वजह है कि, लोग बीती रात उग्र प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, इस मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मर्डर मिस्ट्री को और भी उलझा दिया गया है।




बता दें कि, हंगामे के बाद सड़क पर ईंट-पत्थर और कांच के टुकड़े बिखरे थे। अटल पथ और दोनों ओर की सर्विस लेन में लगभग 500 मीटर तक कांच, पत्थर और लाठियां बिखरी हुई दिखाई दी। वहीं, स्कार्पियो और बाइक में लगी आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं।



इतना ही नहीं, टायर फटने की आवाज से मोहल्ले के लोग सहम गए थे। एक घंटे तक अटल पथ रणक्षेत्र बना रहा। पुलिस पर दो बच्चों की रहस्यमय मौत के मामले में कार्रवाई में शिथिलता का आरोप लगाया गया और जिसके बाद सड़क पर उतरकर लोग हंगामा कर रहे थे। ये खबर रात 8:30 बजे की है। बता दें कि, अटल पथ पर आर ब्लाक से दीघा जाने और वापस आने वाले मार्ग पर चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।



बता दें कि, आक्रोशित लोग सोमवार को 10 दिनों के भीतर दूसरी बार सड़क पर उतरे थे। 



क्या है मामला


15 अगस्त को इंद्रपुरी के रोड नंबर 12, गोकुल गली में एक कार से दो बच्चों के शव मिलने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से लोग नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी और पत्थरबाजी की।



लोगों ने पूछताछ में कहा कि, 21 अगस्त को पुलिस के वरीय अधिकारी आश्वासन दिया था कि दो दिनों में बच्चों की मौत का कारण बताया जाएगा और आरोपितों से गहन जांच कर परिजनों को सूचना किया जाएगा। बच्चों के माता-पिता ने पुलिस पर जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया था। जब हंगामा शांत हुआ तो सड़क से मलवा हटाया गया।




आपको बता दें कि, पथराव के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों के पीछे छिपकर अपनी रक्षा करते रहे, लेकिन कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। जाम के कारण पुलिस का वज्र वाहन घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर फंसा रहा। वहीं, पथराव की सूचना के बाद किसी तरह वज्र वाहन मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मोर्चा संभाला।


खास बात तो यह है कि, हंगामे के दौरान ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद का वाहन भी कुछ देर के लिए अटल पथ पर जाम में फंसा रहा, रास्ता बदल कर उसे आगे भेजा गया।


आपको बता दें कि, पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में 15 अगस्त की शाम कार में भाई-बहन के शव मिलने के मामले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया, जिससे हत्या की पुष्टि हो सके। मौत का कारण भी स्पष्ट फिलहाल नहीं हो सका है।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Patna Atal Path : आखिरकार पटना के अटल पथ पर क्यों चले ईंट-पत्थर, लोगों ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा, कई घायल...https://darsh.news/news/Aakhirkaar-Patna-ke-Atal-Path-par-kyun-chale-eent-pathar-logon-ne-policekarmiyon-ko-khadeda-kai-ghayal-905397


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp