Daesh NewsDarshAd

जल्द मिल सकती है पटना-दिल्ली वंदे भारत की सौगात, चल रही है तैयारी

News Image

बिहारवासियों को जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. खबर है कि, आने वाले समय में पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है. जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. बता दें कि, हर रोज हजारों की संख्या में रेल यात्री पटना-दिल्ली के बीच सफर करते हैं. बात करें पर्व-त्योहारों की तो ऐसे मौके पर रेलवे यात्रियों की भारी भरकम भीड़ जुटती है. कई लोगों को ट्रेन की टिकट भी नहीं मिल पाती. इन तमाम गतिविधियों को देखते हुए यदि पटना-दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलती है तो यात्रियों को बड़ा लाभ मिल सकता है. 

बता दें कि, रेलवे इन दोनों शहरों के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. अभी पटना से रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही है. पटना-हावड़ा वंदे भारत भी जल्द शुरू होने वाली है. हालांकि, ये दोनों ट्रेनें सीटर हैं. पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत की सुविधा मिलने से रेलयात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर मिल सकेगा. वहीं, पटना और दिल्ली के बीच की दूरी करीब 850 किलोमीटर है. रेलवे के योजना की माने तो, लंबी दूरी के रूटों पर स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पटना और दिल्ली के बीच यात्रियों को सीटर नहीं बल्कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि यात्री आराम से सोकर वंदे भारत के सफर का आनंद ले सकेंगे. फिलहाल, रेलवे इसकी तैयारियों में जुटा है. वहीं, रेलवे की तरफ से अब तक इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ कहा भी नहीं गया है. अगर मंजूरी मिल जाती है तो 2024 तक पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image