Daesh NewsDarshAd

पटना के DM को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, स्वस्थ होकर लौटे घर

News Image

राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक डेंगू मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. राजधानी पटना के अस्पतालों में धीरे-धीरे डेंगू वार्ड भरते जा रहे हैं. डेंगू के प्रकोप से लगातार बचना मुश्किल होता जा रहा है. बता दें कि, पिछले दिनों पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए थे. जिनके कंधों पर पूरे जिले की जिम्मेदारी है उनके प्लेटलेट्स में कमी आ गई थी. जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि, अब खबर है कि, वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. 

इसके साथ ही डीएम चंद्रशेखर सिंह को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. बता दें कि, इस दौरान प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार भी डीएम से मिलने के लिए पारस अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान डीएम चंद्रशेखर सिंह से उनका हाल-चाल तो जाना ही और इसके साथ ही उनके चिकित्सकों से भी बातचीत की. वहीं, अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वह वापस घर लौट आये हैं. बता दें कि, लोगों को फिलहाल खुद का खास ख्याल रखने की जरूरत है. 

इसके साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई भी रखने की अपील की जा रही है. सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करना, बाजार में कई तरह के मस्कीटो रिपेलेंट मौजूद हैं, उनका भी उपयोग किया जा सकता है. वहीं, लगातार मिल रही डेंगू की शिकायत के बाद पटना नगर निगम लगातार संबंधित इलाके में फॉगिंग कर रहा है. लेकिन, इसके बावजूद डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोग खुद ही खास ख्याल रखें तो इसके प्रकोप से बचा जा सकता है.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image